Madhy PradeshTop Stories

अब पांचवी और आठवी परीक्षा होगी बोर्ड पैटर्न पर

– बच्चों को परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी

(दीपक भार्गव)

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार द्वारा किये गए संशोधन अनुसार राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार वर्तमान अकादमिक सत्र 2019-20 में कक्षा पॉचवी एवं आठवी के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन बोर्ड पेटर्न पर किया जायेगा।
विभाग के संज्ञान में आया है कि कक्षा पाचवी एवं आठवी के अभिभावकों में इस बात की जागरूकता नहीं है कि उनके बच्चों को इस वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे। निर्धारित अंक प्राप्त नहीं होने पर बच्चों को अन्नुतीर्ण किया जायेगा। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष इन कक्षाओं के बच्चो को कक्षोन्नत नहीं किया जायेगा।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा सभी अभिभावकों को पत्र लिखकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी अनुसार अभिभावकों को विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के माध्यम से पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button