नॉर्थ कोरिया: Video बनाने के शक में टूरिस्ट को हिरासत में लिया
में वीडियो बनाने का शक होने पर एक टूरिस्ट को हिरासत में ले लिया गया. बाद में जापानी व्यक्ति को देश से निष्कासित कर दिया गया. उत्तर कोरिया पर्यटकों के लिए सुरक्षित देश नहीं माना जाता, यहां विदेशियों पर कई तरह की निगरानी रखी जाती है.
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि तोमोयुकी सुगीमोतो को ‘उसके अपराध’ के बारे में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया था. हालांकि एजेंसी ने यह नहीं बताया कि उसका अपराध क्या है.
खबर में कहा गया है कि अधिकारियों ने मानवता के सिद्धांत पर नरमी बरतते हुए उसे छोड़ने और देश से निष्कासित करने का फैसला किया है. उसने सुगीमोतो को पर्यटक बताया. जापानी सरकार ने दो सप्ताह पहले पुष्टि की थी कि वह उन रिपोर्टों की जांच कर रही है कि उसके एक नागरिक को हिरासत में लिया गया है.
जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति वीडियोग्राफर माना जा रहा है और उस पर एक सैन्य केंद्र का वीडियो बनाने का संदेह है.