Top Stories
निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पीटिशन खारिज
दिल्ली। निर्भया केस के गुनहगार विनय और मुकेश ने अपनी फांसी की रिव्यू पीटिशन खारिज हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पीटिशन दाखिल की थी। जिसकी आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की वेंच ने क्यूरेटिव पीटिशन पर सुनवाई कर याचिका को खरिज कर दिया है। अब निर्भया केस के दो गुनहगारों अक्षय ठाकुर व पवन गुप्ता के पास सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर करने व चारों गुनहगारों के पास सिर्फ मर्सी पीटिशन का ही सहारा बचा है। यहां ये बता दें कि दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से निर्भया के चारों गुनहगारों के लिए फांसी की सजा तय हो चुकी है। निर्भया के गुनहगारों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड जेल में फांसी दी जाएगी।