Top Stories

FIFA WC 2018:ईरानी फुटबॉल टीम को ऐन वक्त पर नाइकी कंपनी ने दिया धोखा

खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी नाइकी ने अमेरिकी प्रतिबंध के कारण वर्ल्ड कप से ठीक पहले ईरान की फुटबॉल टीम से अपना करार तोड़ दिया है। इससे अब ईरानी खिलाड़ियों को मैदान में नाइकी के जूतों के बिना ही उतरना होगा। ईरान के खिलाड़ी नाइकी के जूते का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जूता आपूर्ति करने से नाइकी के मना करने के बाद खिलाड़ियों को प्रतिद्वंद्वियों से निपटने के साथ नए जूतों से सामंजस्य बैठाने की चुनौती का भी सामना करना होगा।

ईरान फुटबॉल संघ ने फीफा से की शिकायत
नाइकी ने कहा, ‘अमेरिकी प्रतिबंधों का मतबल है कि अमेरिका की कंपनी नाइकी ईरान की राष्ट्रीय टीम को जूते की आपूर्ति नहीं कर सकेगी।’ कंपनी ने हालांकि माना कि यह प्रतिबंध पहले से लगा है। ईरान के फुटबॉल महासंघ ने 2014 वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिबंधों के बावजूद टीम को जूता आपूर्ति करने वाली नाइकी कंपनी के द्वारा 2018 वर्ल्ड कप से ठीक पहले लिए गए इस फैसले पर फीफा से स्पष्टीकरण की मांग की है।

रान के कोच ने जताई नाराजगी
कंपनी के इस फैसले से गुस्साए ईरान के कोच कार्लोस क्विरोज ने कहा, ‘खिलाड़ी अपनी खेल सामग्री को लेकर अभ्यस्त होते हैं और इतने बड़े टूर्नमेंट से एक सप्ताह पहले उसे बदलना सही नहीं है।’ ईरान ग्रुप बी में है, जहां शुक्रवार को उसे मोरक्को के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। इस ग्रुप में स्पेन और पुर्तगाल जैसी वर्ल्ड कप की दावेदार टीमें भी शामिल हैं। गौरतलब है कि ईरान की फुटबॉल टीम जापान और दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए एशिया की नंबर वन टीम बन गई है।

Related Articles

Back to top button