आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें
सीबीआई डायरेक्टर के पद से छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा के घर के बाहर सुबह हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे लोगों को सुरक्षागार्ड ने पकड़ा. इन सबके बीच सीबीआई में छिड़ी जंग के बाद अब सीवीसी पर सवाल उठने लगे हैं..पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें…
सीबीआई में चल रहा घमासान अब दफ्तरों से निकल कर सड़क पर आ गया है. गुरुवार सुबह ही सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर दो लोगों को पकड़ा गया है. ये दोनों आलोक वर्मा के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे.
देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में चल रहा घमासान अभी तक थमा नहीं है. केंद्र सरकार की तरफ से भले ही CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया हो. लेकिन अभी बवाल जारी है. विपक्ष ने अब नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर बनाने पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के आहट के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में पत्थरों के आने का काम शुरू हो गया है. इतना ही नहीं जितने पत्थरों की आवश्यकता है, उसे राजस्थान से ट्रक में लादकर लाया जा रहा है.
बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी को एक धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र भेजने वाले ने विश्व हिंदू परिषद का गोरक्षा प्रमुख होने का दावा करते हुए अपना नाम सूर्य प्रकाश सिंह बताया है. पत्र बुधवार को सूर्य प्रकाश सिंह निवासी दादरा, तहसील मुसाफिरखाना और जिला अमेठी के नाम से आया है. जिसमें उसने खुद को श्री राम जन्मभूमि कारसेवा वाहिनी का सदस्य भी बताया है.
देश में चल रही #MeeToo की लहर से अब पंजाब भी अछूता नहीं है. पंजाब की एक महिला आईएएस अधिकारी ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पर मानसिक रूप से परेशान करने और देर रात तक भद्दे मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.