कोरोना के कारण न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
क्राइस्टचर्च। वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। दौरा 30 जनवरी से शुरू होने वाला था। इसका कारण न्यूजीलैंड सरकार का कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों के मद्देनजर खिलाड़ियों के दौरे वापस लौटने पर अनिवार्य हार्ड क्वारंटाइन से छूट की गारंटी नहीं देना है। तीन वनडे और एक ट्टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 30 जनवरी से 8 फरवरी के बीच खेले जाने थे, लेकिन अब इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण न्यूजीलैंड सरकार ने 10-दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कीवी खिलाड़ियों को दौरे से लौटने के बाद 10 दिनों तक क्वारंटाइन रहना ही पड़ता। बोर्ड ने बयान में कहा, ‘ 24 जनवरी से 9 फरवरी के बीच होने वाला आस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरे को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि यह निश्चित नहीं है कि टीम न्यूजीलैंड में कब लौट पाएगी।’
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को सोमवार को दौरे पर रवाना होना था। दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई थी। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के लिए कोई आइसोलेशन और क्वारंटाइन (MIQ) स्पाट बुक नहीं किया गया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि दौरा पिछले साल निर्धारित की गई थी, जब सरकार ने सीमा से संबंधित एमाइक्यू पाबंदियों में छूट देने के संकेत दिए थे।
व्हाइट ने कहा, ‘जैसा कि हम अब जानते हैं, ओमिक्रोन के कारण सरकार की रणनीति में बदलाव करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप विदेशी यात्रियों को 10 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसे में एनजेडसी और सीए के बीच दौरे का विस्तार करने और न्यूजीलैंड टीम के लौटने की तारीख को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर बात हुई थी, लेकिन हमें इस पर भी निश्चितता नहीं मिली।’