Top Stories

नीट परीक्षा 26 जुलाई को

 

स्नातक स्तर पर एमबीबीएस, डेंटल, आयुष मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिये नीट ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) 2020 परीक्षा जो देशभर के 155 शहरों के 2546 केंद्रों पर पेन एण्ड पेपर मोड पर आधारित मेडिकल, डेंटल, आयुष, एम्स , जिपमर की कुल लगभग 158000 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश परीक्षा अब 26 जुलाई को होगी।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने फिलहाल आज परीक्षा की नवीन तिथि घोषित की है। पहले नीट परीक्षा 03 मई को आयोजित होनी थी परंतु कोविड – 19 कोरोना वैश्विक महामारी के कारण निरस्त कर दी गयी थी । आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने एनटीए एजेंसी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि नीट – 20 परीक्षा की तिथि भले ही 26 जुलाई घोषित कर दी गयी हो परंतु कोरोना नियंत्रण की स्थिति में और सारे आवागमन के संसाधन उपलब्ध होने पर ही परीक्षा आयोजित की जावे, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा में बैठने से वंचित न रहे। प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, सागर, के साथ विभिन्न शहरों में 13 मेडिकल, 15 डेंटल , 42 आयुष कॉलेज समेत देशभर में 532 मेडिकल, 313 डेंटल व 715 आयुष कॉलेज संचालित हैं

Related Articles

Back to top button