नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्री पद से इस्तीफा दिया
पंजाब । प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू ने इस्तीफे की जानकारी अभी सर्वजानिक की है। जबकि उन्होंने पहले ही काग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
गौरजलब है कि पंजाब में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तनातनी शुरू हो गई,यह बात लोकसभ चुनाव के बाद खुलकर सामने आ गई। चुनाव में कुछ सीट हारने का जिम्मेदार सिद्धू को ठहराते हुए राहुल गांधी से शिकायत की थी। तब से दोनों के बीच खुलकर लडाई चल रही हैं कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय यह कहकर बदल दिया था कि उनका प्रदर्शन ठीक नहीं है। नवजोत सिंह के पास शहरी निकाय , पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग वापस ले लिया था और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था।