NationalTop Stories

प्रकृति का बचाव और विकास एक साथ किया जा सकता है…सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ :मोदी

 

-मोदी ने अपने जनमदिन पर केवडिया में नर्मदा पूजा की,बटर फ्लाई गार्डन भी देखा

 

गुजरात। प्रकृति का बचाव और विकास एक साथ किया जा सकता है। यही हमें करना है सरकार इसके प्रयास कर रही है देशवासियों को भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाना है। हमें सिगंल यूज प्लास्टिक को हटाना ही होगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वां जन्मदिन के अवसर पर केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में कही। मोदी ने यहां जंगल सफारी पार्क, खालवणी इको टूरिज्म साइट, केक्टस गार्डन, सरदार सरोवर डेम साइट, बटर फ्लाई गार्डन देखा। मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल थे। इससे मोदी ने नर्मदा पूजा की ।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारा गहना है। इससे बचाए रखा हमारा पहला काम है। विकास और प्रकृति के संगम से ही नया देश बनेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के अनेक इलाकों के पानी मुहैया कराने के लिए सरदार सरोवर डेम को देख कर खुशी है। डेम में पहली बार इतना अधिक जलभराव हुआ इस समय डेम का जलसतर 138.68 मीटर हो गया है। इससे अब जल संकट से नहीं जुझना पडेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बहुत तेजी से बडे काम करेगी। बीते सौ दिन में कई बडे निर्णय लिए है। जिसमें काश्मीर से धारा 370 हटाना शामल है। सरकार जम्मू काश्मीर का संपूर्ण विकास करेगी। वहा इस समय सब कुछ ठीक है। नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
मोदी ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मुझे मॉ नर्मदा की पूजा और दर्शन करने का अवसर मिलना बडे भाग्य की बात है। मॉ नर्मदा ने गुजरात में जल संकट को लगभग खत्म किया है। नर्मदा के आगमन से उन इलाकों के लोगों की जिंदगी बदली है जहां जल संकट रहता था। मोदी ने कहा कि एक समय उन्हें प्रकृति की फोटोग्राफी करने का शौक लगा था लेकिन अब सब छूट गया है। जिस तरह को दृश्य आज सरदार सरोवर के आसपास का है फोटोग्राफी के लिए काफी आच्छा है। पहले के गुजरात और अब के गुजरात में बहुत अंतर आया है। इस विकास में सभी का सहयोग है। यह सब करने में सरदार पटेल ने हमें अपना अर्शिवाद दिया है। हम सरदार पटेल को उनकी जगह दिलाने की कोशिश कर रहे है जो उन्हें उनके काम के बदले मिलनी थी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा हमें सदैव अर्शीवाद देती रहेगी।मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश अन्य शहरो में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीप से राशनी की गई। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।

Related Articles

Back to top button