Top Stories

कांग्रेस में शामिल होंगे बीएसपी के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. इस बाबत दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी को पिछले साल ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी से निकाला था. सिद्दीकी पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था. बीएसपी से निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा बनाया था. ध्यान हो कि नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी मायावती की सरकार में मंत्री भी रहे थे.

उन्हें मायावती के बेहद करीबी लोगों में से एक माना जाता था. वह बीएसपी के लिए बड़ा मुस्लिम चेहरा भी थे. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सिद्दीकी के साथ-साथ करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायकों भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पिछले साल बीएसपी से निकाले जाने के बाद सिद्दीकी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इस दौरान मायावती के साथ बातचीत के रिकार्डिंग भी मीडिया के सामने रखा था. उनका दावा था कि उस रिकार्डिंग में मायावती उनसे पैसे पहुंचाने की बात कर रही हैं.

हालांकि बाद में बीएसपी के कई बड़े नेताओं ने इस रिकार्डिंग को बेबुनियाद बताया था. कांग्रेस में बीते कुछ दिनों में कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं. इसी क्रम में सिद्दीकी से पहले अरविंदर सिंह लवली का नाम भी आता है. लवली ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल होने की घोषणा करके कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया था.

कांग्रेस में वापसी करने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले को बड़ी गलती बताया था. उन्होंने कहा था कि बीते कुछ समय में कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनकी बात चल रही थी. इस दौरान उन्होंने कई गलतफैमियां दूर की और फिर कांग्रेस में दोबारा शामिल होने का फैसला किया.

Related Articles

Back to top button