Top Stories

पेजजल संकट के निवारण की गुहार लगाने गई महिला को बीजेपी विधायक ने लात घुसों से पीटा

 

— विधायक के समर्थकों ने भी की महिला के साथ मारपीट
— मामला गजरात के अहमदाबाद के नरोडा इलाके का

गुजरात। एक महिला पेयजल संकट की समास्या लेकर क्षेत्रिय बीजेपी विधायक बलराम थवानी के पास पहुंची है। विधयक को महिला की शिकायत पंसद नहीं आईं,उसेने महिला को जमीन पर पटक करे लात,घुसों से बूरी तरह पटाई की,वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने भी महिला क साथ मारपीट की। महिला को गंभीर चौंट आईं है। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वासरल होने के बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

जानकारी के अनुसार गुजरात में पेयजल संकट से लोग परेशान है। लगभग हर जिले में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अहमदाबाद के नरोडा इलाके में रहने वाली एक महिला पेयजल संकट की समास्या लेकर बीजेपी विधायक बलराम थवानी से गुहार लगाने पहुंची, विधायक बलराम थवानी ने म​हिला की बात को अनसुने मन से सुना और फिर अचानक ही महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। महिला ने विरोध किया तो विधायक ने उसे लात, घुसों से पीटना शुरू कर दिया,महिला बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने भी विधायक को विरोध नहीं किया,उल्टा वहां मौजूद विधायक सर्मथकों ने भी महिला को पीटा। इस वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद गुजरात सरकार पर विपक्षी पार्टियां गुडांगर्दी का आरोप लगा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग बीजेपी विधायक को गुंडा बोल कर कार्रवाही की मांग कर रहे है।
कुछ लोगो ने पीएम नरेंद्र मोदी को वीडियों भेंजकर लिखा हे कि क्या यह है आपका गुजरात मॉडल। वहीं कुछ ने लिखा यह गांधी का गुजरात तो नहीं है। गुजरात के वाडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्रेश मेवाणी ने अपने ट्विटर हेडंल पर लिखा है कि नरोड इलाके में महिला द्वारा पानी की समास्या की शिकायत विधायक बलराम थावानी से करने पर उसके साथ विधायक और साथियो ने मारपीट की। विधायक और उसके साथियों पर कार्रवाही होना ही चाहिए,ऐसा नही चलेगा।

जब वीडियो वायरल हो गया और जनता विधायक बलराम थवानी लताडने लगी तब विधायक माफी मांगने का ढोंग कर रहा है। विधायक बलराम थवानी का कहना है कि उससे जोश में गलती हो गई। इस तरह से सडक पर महिला को लात घूसों से पीटने के बाद विधायक को माफी देंगी यह जनता?

Related Articles

Back to top button