Top Stories

जन्मदिन विशेष: इन 5 खासियतों के कारण 68 साल के नरेंद्र मोदी युवाओं में हैं खासे लोकप्रिय

17 सितंबर 1950 को वडनगर नामक छोटे से कस्बे में जन्मे नरेन्द्र दामोदरदास मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं. आज पीएम मोदी का जन्मदिन है. आज वे 68 साल के हो गए. विकास का एजेंडा, सामाजिक समीकरणों और सियासी मुद्दों के अलावा युवाओं के बीच क्रेज मोदी की सफलता का बड़ा कारण है. 2014 में युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता के जरिए प्रचंड जीत हासिल कर मोदी केंद्र की सत्ता में आए थे. सोशल मीडिया पर मोदी की लोकप्रियता, युवाओं के बीच उनकी सक्रियता, संवाद के तरीके और ड्रेसिंग स्टाइल समेत कई बातों को लेकर युवा भारत में उनका काफी क्रेज है. मोदी की शख्सियत की 5 बातें जो युवाओं को जोड़ती है.

कम्युनिकेशन स्किल और तकनीक का इस्तेमाल-

आधुनिक युग की सियासत में कम्युनिकेशन स्किल का काफी अहम स्थान है. खासकर भारत की युवा आबादी को जोड़कर नरेंद्र मोदी ने सियासी कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपनी महारत साबित की है. 2014 के चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने 3-डी प्रचार शैली को अपनाया. देश भर में एक ही जगह से कई जगहों पर सभाओं को 3-डी तकनीक के जरिए संबोधित किया, चाय पर चर्चाएं की और नमो ऐप के जरिए आज भी अलग-अलग समुदाय और वर्गों से लगातार संवाद कायम कर मोदी खुद को जनता के बीच सक्रिय बनाए रखते हैं.

2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान देश के इतिहास में पहली बार चुनावों के प्रचार के दौरान 3डी तकनीक का प्रयोग हुआ था. एनचांट थ्री डी कंपनी ने 10 दिसंबर 2012 को मोदी के 55 मिनट के भाषण का 53 जगहों पर एक साथ 3-डी प्रसारण किया था. इस आयोजन को गिनीज बुक में जगह भी मिली थी. इस तरह की तकनीक का प्रयोग अक्सर हॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे मैडोना और मारिया कैरी जैसे लोग करते हैं. मोदी ने पहले गुजरात के चुनावों में, फिर 2014 के आम चुनावों में 3-डी तकनीक का इस्तेमाल कर युवाओं को जोड़ा.

पीएम मोदी की दमदार भाषण शैली युवाओं में काफी लोकप्रिय है. सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने रेडियो के जरिए लोगों से मन की बात की और लोगों के मुद्दों पर उनसे सीधा संवाद कर लोगों को सत्ता के शीर्ष केंद्र से जोड़ा. बच्चों को परीक्षा के टेंशन से राहत दिलाने के लिए उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक भी लिखी.

सोशल मीडिया पर सक्रियता

मोदी की लोकप्रियता में सोशल मीडिया का भी अहम स्थान है. सरकार के फैसलों और तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर लोगों से सीधा संवाद करते हैं. सोशल मीडिया पर देश का युवा सबसे ज्यादा सक्रिय है. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं. फेसबुक पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. 43.2 मिलियन लोग उन्हें फेसबुक पर फॉलो करते हैं. नंबर-2 पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्हें 23.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

इसी तरह ट्विटर पर 43.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पीएम मोदी पोप फ्रांसिस और डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय शख्सियत हैं. वहीं फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी 12 मिलियन फॉलोवर्स के साथ नंबर-1 पर हैं. नमो ऐप जिसपर पीएम मोदी लगातार देश के लोगों से संवाद करते हैं और लोग जहां शिकायतें भेजते हैं उससे भी 50 लाख लोग जुड़े हुए हैं.

ड्रेसिंग स्टाइल पॉपुलर

पीएम मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. खासकर उनका हाफ कट बांह वाला कुर्ता और रंग-बिरंगी पगड़ी. इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल बंधेज वाली राजस्थानी पगड़ी पहनी थी जो कि चर्चा का केंद्र बना. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कुर्ता काफी लोकप्रिय हो गया. युवाओं के बीच डिमांड देखते हुए बाजार में जगह-जगह ये दिखाई देने लगा.

मोदी के स्टाइल स्टेटमेंट की धाक 2015 में दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में दिखी जब आधिकारिक डिनर पार्टी में 40 से अधिक देशों के प्रमुख मोदी कुर्ते में पहुंचे.

फिटनेस मंत्र

68 साल की उम्र में भी फिटनेस को लेकर अपने जुनून के कारण पीएम मोदी युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले, लंबी यात्राएं कर लगातार रैलियों में जोशीले अंदाज में भाषण देने वाले मोदी की फिटनेस की दुनिया कायल है. इतना व्यस्त होने पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखाई देती और वे जहां भी जाते हैं जोशीले अंदाज में भाषण देकर लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं.

लोग जानना चाहते हैं कि क्या है उनकी इस तरोताजगी का राज? नरेंद्र मोदी सुबह चार बजे उठते हैं. वह आधी रात के पहले बिस्तर पर नहीं जाते हैं. सुबह उठने पर वह योग, सूर्य नमस्कार और मेडिटेशन जरूर करते हैं. उन्हें टहलना भी पसंद है, काम में व्यस्त होने पर अगर वे योगा नहीं कर पाते तो थोड़ी देर जरूर टहलते हैं. मोदी शाकाहारी भोजन करते है. लंच में गुजराती भाकरी और दाल खिचड़ी उनकी पसंदीदा है. इसके अलावा उनके दिन के भोजन में चावल, दाल, हरी सब्जी और दही शामिल होती है. वे कई बार बिल्कुल हल्‍का-फुल्‍का खाना पसंद करते हैं जैसे पोहा या इडली. रात के खाने में मोदी दाल, सलाद और उबली हुई सब्जी खाते हैं.

वहीं नवरात्रि के पूरे 9 दिनों का व्रत भी रखते हैं और दिन में केवल 1 फल खाते हैं. भाषण के दौरान वे हमेशा तेज आवाज और जोशीले दिखते हैं. इसके लिए वे अपने गले का विशेष ध्यान रखते हैं. गला ठीक रहे इसलिए वे अदरक और मिंट वाली चाय भी पीते हैं.

इनोवेटिव चीजों में रुचि

आधुनिक तकनीक और नई-नई खोजों के बारे में पीएम मोदी की अत्यधित रुचि है. उनके विदेश दौरे, उनके संवाद और उनके फैसलों में इसकी झलक साफ देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर संवाद के अलावा लोगों के ई-मेल के जवाब तक पीएम मोदी खुद देते हैं.

पीएम मोदी की योजनाओं और भाषणों में न्यू इंडिया, स्टार्टअप, स्वाइल हेल्थ कार्ड, स्वच्छ भारत, मोदीकेयर, सी-प्लेन जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है. पीएम मोदी अपनी योजनाओं को मिशन मोड पर चलाते हैं. स्वच्छ भारत, योग दिवस, फिट इंडिया जैसी योजनाओं से उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को जोड़ा और युवाओं से संवाद कायम कर मिशन मोड पर आगे बढ़े.

इजरायल दौरे पर पीएम मोदी ने समंदर के पानी को पीने लायक बनाने वाली गाड़ियों की तकनीक के बारे में जानकारी ली. पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी ने हैदराबाद में इंटरनेशनल विमेन ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट का उद्घाटन किया था. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप ने भी हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने भारतीय रोबोट मित्र का उद्घाटन किया था और देश में इनोवेशन की योजनाओं पर खासा जोर दिया था. इस साल 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान का ऐलान किया और कहा कि 2022 में भारतीय बेटे-बेटियां अंतरिक्ष में जाएंगे.

68 साल के नरेंद्र मोदी का तकनीक पर जोर और इनोवेटिव आइडियाज उन्हें युवाओं से जोड़ती है. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की 41 फीसदी से अधिक आबादी 20 साल से कम उम्र की है. जबकि 49 फीसदी आबादी 20 से 59 साल के बीच की है. युवा भारत को समझने के लिए युवा और इनोवेटिव सोच और युवाओं की नब्ज समझना ही मोदी की लोकप्रियता का बड़ा कारण है.

Related Articles

Back to top button