हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना, दर्द मन्दों से गरीबों से मोहब्बत करना: मंत्री आरिफ अकील
-मंत्री आरिफ अकील ने सीहोर जिले के ग्राम डोडी में किया आदर्श गौशाला का लोकार्पण
सीहोर। “हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना, दर्द मन्दों से गरीबों से मोहब्बत करना, मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको, नेक जो राह हो उस राह पर चलाना मुझको।” ये शेर प्रदेश सरकार में अल्प संख्यक कल्याण, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने गुरुवार को सीहोर में कहा। मंत्री श्री अकील जिले ने आष्टा जनपद के ग्राम डोडी में आदर्श गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री अकील ने ग्राम पंचायत की सरपंच शहनाज को गौशाला निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि। जिस गौशाला का भूमिपूजन किया था उस गौशाला को जिले में सबसे पहले बनाने का श्रेय पंचायत की सरपंच को जाता है। उन्होंने कहा कि नियत साफ हो तो मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सब हिंदुस्तान की एकता पर विश्वास रखने वाले लोग हैं। मुल्क की एकता व तरक्की के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। कार्यक्रम में आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।