इस अफगानी ने कहा- हमारे क्रिकेटरों के संघर्ष की कहानी धोनी जैसी है
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स अपना आदर्श मानते हैं. हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अशरफ ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी की कहानी भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह से मिलती जुलती है. जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने एक क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष किया है, वैसा ही अफगान खिलाड़ियों ने भी किया है.
अफगान क्रिकेटरों ने धोनी जैसा संघर्ष किया
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय में मजबूती के साथ उभर कर सामने आई है. कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम कमाया है, जिसमें राशिद खान और मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान शामिल हैं. राशिद खान तो इस समय आईसीसी टी-20 में नंबर एक गेंदबाज भी हैं.
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए अशरफ ने कहा कि ‘हमारे पास कुछ सुविधाएं हैं, लेकिन हमसे पहले खेल चुके वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हमसे भी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है.’
हर अफगान क्रिकेटर पर बननी चाहिए फिल्म
इस अफगान खिलाड़ी ने कहा कि ‘हमारी टीम का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसने परेशानियों का सामना नहीं किया हो. हर एक खिलाड़ी की कहानी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है. हमारी टीम के हर खिलाड़ी पर फिल्म बनाई जा सकती है. जीवन से सम्बंधित कहानियों की बात करें तो हमारे पास 11 धोनी हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक मूवी बनाई गई थी, जिसका नाम एम.एस धोनी – द अन टोल्ड स्टोरी है. शराफुद्दीन ने कहा ‘अफगानिस्तान में क्रिकेट हर रोज उभर कर सामने आ रहा है. अगर व्यक्तिगत संघर्ष की बात करें तो टीम के सभी खिलाड़ियों के पास बताने के लिए एक कहानी है. जैसे की भारत में महेंद्र सिंह धोनी की है. उनकी कहानी आज पूरी दुनिया जानती है.’
गौरतलब है कि आतंकी घटनाओं की वजह से अफगानिस्तान में क्रिकेट खेलने का माहौल फिलहाल नहीं है. इसलिए बीसीसीआई ने भारत में उन्हें मैच खेलने के लिए देहरादून में वेन्यू दिया है. इससे पहले वे नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलते थे.