Top Stories

2019 वर्ल्ड कप में धौनी को खेलना चाहिए या नहीं, ये रहा वीरेंद्र सहवाग का जवाब

2019 वर्ल्ड कप के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वर्ल्ड कप के आगाज के लिए कुछ महीने और बचे हैं और ऐसे में टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका को लेकर भी चर्चा गरम है। 2019 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत पर दांव लगाया जाए, या महेंद्र सिंह धौनी को बरकरार रखा जाए, इस पर वीरेंद्र सहवाग ने बेबाकी से अपनी राय रखी है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सहवाग ने धौनी के 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक भारत की वनडे टीम का हिस्सा बने रहने का समर्थन किया है। सहवाग ने कहा, ‘हालांकि धौनी अगले वर्ल्ड कप के फाइनल तक 38 साल के हो जायेंगे लेकिन उनका वनडे करियर शानदार रहा है जिसमें उनके नेतृत्व में भारतीय टीम का 2011 में वर्ल्ड कप जीतकर चैंपियन बनना भी शामिल है।’

गौरतलब है कि इंग्लैंड में हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान धौनी के प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। टीम मैनेजमेंट की ओर से इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धौनी की जगह वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।

‘धौनी का टीम में बने रहना जरूरी’

धौनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सहवाग का मानना है कि पूर्व कप्तान धौनी का अगले वर्ल्ड कप तक भारत की वनडे टीम में बने रहना जरूरी है। सहवाग ने कहा, ‘मेरी निजी राय में एम एस धौनी को वर्ल्ड कप 2019 तक टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए।’ सहवाग ने कहा, ‘अगर आप ऋषभ को अभी से खिलाना शुरू करते हैं तो भी वो वर्ल्ड कप तक 15-16 वनडे मैच ही खेल पाएंगे जो कि धौनी की तुलना में काफी कम है, जिन्होंने 300 से भी अधिक वनडे मैच खेले हैं। मैं चाहता हूं कि धौनी ही वर्ल्ड कप में खेलें।’

‘धौनी के संन्यास के बाद पंत लें उनकी जगह’

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर सहवाग ने कहा, ‘पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो छक्के मार सकते हैं लेकिन जब आप धौनी की बात करेंगे तो उन्होंने अकेले ही देश को कई मैच जिताए हैं। मैं चाहूंगा कि धौनी के संन्यास लेने के बाद पंत ही उनकी जगह लें।’ सहवाग ने कहा कि धौनी के पास 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को जवाब देने का अच्छा मौका है।

Related Articles

Back to top button