मप्र सियासी संकट : कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल पहुचें
मध्यप्रदेश। प्रदेश सियासी संकट के बीच कांग्रेस के 74 विधायक जयपुर से भोपाल पहुंच गए है। इसमें कई मंत्री भी शामिल है। यह मंत्री आज होने वाली केबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। केबिनेट की बैठक से पेहले सीएम हाउस में सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बीच बैठक हुई है। बताया जा रहा है कमलनाथ की आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना, राज्यपाल के अभिषाण को लेकर चर्चा होगी। कैबिनेट कई अन्य निर्णय लिया जाएंगे। बहुमत परीक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को होटल कोर्टयार्ड मैरियट में रखा है।
वहीं कांग्रेस के बागी 19 विधायकों ने सुरक्षा के कारण भोपाल आने से इंकार कर दिया है। बागी विधायकों ने विडियो जारी कहा है कि उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाए,उन्हें मप्र पुलिस की सुरक्षा पर भारोसा नहीं है। अब बीजेपी के मुशिकल यह है कि 16 मार्च तक इन बागी विधायकों को भोपाल कैसे लाया जाए? हालांकि बीजेपी कांग्रेस के बागी विधायकों को भोपाल लाने की तैयारी कर रही है।