मप्र के सीएम कमलनाथ देंगे इस्तीफा!
— प्रदेश में हार की जिम्मेदारी ली
मप्र । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने का मन बना लिया है उन्होंने यह प्रस्ताव कांग्रेस आलाकमान को भी भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में मप्र में कांग्रेस ने 2014 के चुनाव से खाराब प्रदर्शन किया है इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिल्ली पार्टी कार्यालय को भेजा है। हलांकि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। उनके इस्तीफे पर विचार के बाद निर्णय लिया जाएगा। कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के बाद अगला अध्यक्ष कौन होगा,अब इसकी अटकलें लगाना शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीट में सिर्फ एक सीट छिंदवाडा कांग्रेस की झोली में आई है। इस सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ओर सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को सिर्फ 35 हजार मतों से विजय हासिल हुई है,जबकि कमलनाथ इस सीट सें पिछले चुनावों में लाखों वोटों से जीतते रहे है। सबसे बडी हार गुना सीट पर हुई जहां कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव ने कुल एक लाख 25 हजार 549 मतों से हारा दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार ने कई तरह के सवाल खडें कर दिए। वहीं दिग्विजय सिंह को भोपाल सीट से चुनाव लडनें के निर्णय पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।