Top Stories

मप्र कोरोना से सबसे अधिक मौत के मामले में तीसरे नंबर पर

मध्यप्रदेश। देश में कोरोना संक्रामण से सबसे अधिक मौत के मामले में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है। जबकि अन्य राज्यों की तुलना में मरीजों की संख्या कम है,फिर भी मौत का प्रतिशत अधिक है। अब तक प्रदेश में कुल 243 मरीजों की मौत हुई। कुल मरीजों की संख्या 4739 और 2315मरीज स्वाथ्य हुए । मौत का यह अंकाडा काफी चिंताजनक है। आगामी दिनों संक्रमण के फैलाने की संभावनाएं है ऐसे में सरकार और जनता की लपरवाही के घातक परिणाम हो सकते है।

देश में सात राज्यों में कोरोना संक्रमण से अधिक मरीजों की मौत हुई है। पहले नंबर पर महाराष्ट है जहां अब तक कुल 1135 मौत हुई। महाराष्ट्र में कुल मरीज 30706 और 7088 स्वाथ्य हुए है। दूसरे नंबर पर गुजरात में अब तक कुल 625 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि यहां कुल मारीजों की संख्या 10988 और 4308 स्वाथ्य हुए है। मधयप्रदेश इस समय तीसरे नंबर है। चौथे नंबर पर बंगाल में अब तक कुल 232 मरीजों की की मौत हो गई जबकि कुल मरीजों की संख्या 2576 और 872 मरीज स्वाथ्य हो गए है। पांचवें नंबर पर दिल्ली है जहां अब तक 129 मरीजों की मौत हुई है। यहां कुल मरीज 9333 और स्वाथ्य हुए मरीजों की संख्या 3926 है। छटवें नंबर पर राजस्थान में कुल 126 मौत हुई और कुल मरीजों की संख्या 4960 है,जबकि 2839 स्वाथ्य हुए है। सातवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां अब तक कुल 106 मरीजों की मौत हुई है। यहां कुल मरीजों की संख्या 4258 और 2441 स्वाथ्य हुए मरीजों की संख्या दर्ज हुई है। आठवें नंबर पर तमिलनाडू में अब तक 74 मौत हुई। यहां कुल 10585 मरीज और 3538 मरीज स्वाथ्य हुए है। इसी तरह नौ नंबर पर आंध्रप्रदेश में कुल 49 मौत हुई और यहां 2355 मरीज में से अब तक 1353 स्वाथ्य हुए है। दसवें नंबर पर तेलंगना में 34 मरीजों की मौत हुई है जबकि यहां कुल मरीज 1509 में 971 मरीज स्वाथ्य हो कर घर लौट गए है। 11 नंबर पर पंजाब में अब तक 32 मरीजों की मौत हुई है। जबकि यहां 1946 में से 1257 मरीज स्वाथ्य हुए है।

Related Articles

Back to top button