Top Stories

वनविभाग की जमीन पर कब्जा करने के विवाद में विधायक के भाई का महिला अधिकारी पर हमला

 

— समर्थकों ने भी किया हमला, महिला अधिकारी गंभीर घायल

 

तेलंगाना। प्रदेश के असिफाबाद जिले में सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के विधायक के भाई ने वन विभाग की एक महिला अधिकारी पर हमला कर दिया, जिसमें महिला अधिकारी घायल हो गईं। घायल महिला अधिकारी का अस्पताल में ईलाज चल रहा है जबकि विधायक के भाई और हमला करने वाले उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला ​वन विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है।

तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद जिले के सिरपुर विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई कोनेरू कृष्णा राव की अगुवाई में कुछ लोगों ने वन रेंज अधिकारी सी अनीता पर हमला किया, जिसमें वह घायल हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कदम उठाते हुए कोनेरु कृष्ण राव और 13 अन्य को हत्या के प्रयास और उपद्रव मचाने की धारा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने से पहले पुलिस कार्रवाई करने में रूक रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में कागजनगर के पुलिस उपाधीक्षक सांबिया और निरीक्षक वेंकटेश को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। कृष्णा राव को जिला परिषद की सदस्यता से हटा दिया गया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमले में वन अधिकारी अनिता को चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की हरित योजना के तहत अनिता सारसाला गांव में पौधे लगाने गई थीं। इस दौरान जिला परिषद के सदस्य कृष्णा राव के नेतृत्व में गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हुए उन पर लाठियों से हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिता हमले से बचने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ रही हैं और कृष्ण तथा गांव के अन्य लोग तब भी उनसे मारपीट कर रही है।

Related Articles

Back to top button