Madhy PradeshNationalTop Stories

मिड डे मील के गेहूं चावल डाकर गए मास्टर साहब

 

— चोरी पकडी गई, जांच के बाद किए गए निलंबित

        ( कमलेश पांडे,छतरपुर )

 

मध्यप्रदेश। छतरपुर के बकस्वाहा के पडरिया सरकारी स्कूल के मास्टर साहब बच्चों के मिड डे मील का कई क्विंटल गेहूं और चावल डाकर गए। उनके इस कारनामें का जब विडियो वायरल हुआ और प्रशासन की नींद खुली तो सबके होश उड गए मास्टर साहब के घर से सरकारी गेहूं चावल की बोरियां मिली। स्टाक पंजी में भी गडबडी पायी गई। जांच के आधार पर अपर कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक घनश्याम गंधर्व को निलंबित कर दिया। इस दौरान उनका मुख्यालय उत्कृष्ट विद्यालय नौगाँव छतरपुर रहेगा।

जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर 2019 को दोपहर मीडिया में वायरल हुये वीडियो में पडरिया प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्तर भोजन का गेहूँ चावल घर उतारा गया था जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार करण सिंह कौरव ,सीईओ राजनाथ सिंह,बीआरसी फरजाना कुरैशी, थाना प्रभारी द्वारा प्रधानाध्यापक के मकान की जाँच पडताल करने पर किचिन से खाद्यान्न विभाग के प्रिंट वाली एक बोरी गेहूँ और एक बोरी चावल पाई गई, जिसकी जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। माध्यमिक शाला पडरिया का निरीक्षण किया गया जहाँ कुल सात क्विंटल पचास किलो गेहूँ और सत्तर किलो चावल पाया गया। स्टाक पंजी संस्था की जगह घर होना और जुलाई से अद्यतन होना बताया गया। प्रधानाध्यापक के घर से जब्त तीन रजिस्टर बीआरसी को निरीक्षण के ​लिए गए जो अपूर्ण संधारित हैं । प्रथम द्रष्टया मध्यान्ह भोजन के राशन का घनश्याम गंधर्व प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला पडरिया द्वारा हेराफेरी किया जाना परिलक्षित हुआ है यह कृत्य मध्यप्रदेश शिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3के अंतर्गत आपके पदीय दायित्वों अंतर्गत कदाचरण श्रेणी का है पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही किये जाने, मध्यान्ह भोजन के राशन में हेरफेर किये जाने में प्रथम द्रष्टया दोषी पाये जाने में मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियमों में निहित प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

— ऐसे पकडा मिड डे मिल का अनाज डकारने वाला मास्टर

पडरिया प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के राशन का है जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम गंधर्व शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अगस्त और सितम्बर माह का लगभग ग्यारह क्विंटल गेहूँ और दो क्विंटल चावल कुल तेरह क्विंटल राशन उठाकर स्कूल तक ले गये और कुछ राशन वहाँ उतारकर शेष राशन पडरिया स्कूल से दस किलोमीटर दूर बकस्वाहा विक्रय के उद्देश्य से लाया जा रहा था जो पत्रकार और कैमरे देखकर आनन फानन में बकस्वाहा स्थित अपने निज निवास पर उतार दिया गया। पत्रकारों को मिली सूचना पर राशन ला रही आटो पर कैमरा के माध्यम से नजर रखी तो प्रधानाध्यापक अपनी मोटर साइकिल से आगे आगे और राशन लाती आटो पीछे पीछे आकर प्रधानाध्यापक के निज निवास पर रुकी जहाँ स्वयं प्रधानाध्यापक और आटो ड्राइवर ने आनन फानन मे राशन घर के अंदर कर दिया। मामले की जानकारी एस डी एम साहब को दिये जाने पर तहसीलदार के निर्देशन मे सीईओ बीआरसी और थाना प्रभारी की टीम ने शाम को प्रधानाध्यापक के घर पहुँचकर जाँच पडताल की जहाँ किचिन से दो बोरी जिसमें एक बोरी गेहूँ तथा एक बोरी चावल प्राप्त भी हुई जिसकी जप्ती पंचनामा बनाकर बीआरसी में जमा कराया गया। इसके बाद पडरिया स्कूल का भी टीम ने निरीक्षण किया जहाँ स्टाक पंजी और रिकार्ड जान बूझकर उपलब्ध नहीं कराया गया और टीम जाँच पडताल कर लौट आई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button