Top Stories

एक जनवरी को अदानी-अंबानी का उत्पाद जला कर स्वदेशी आंदोलन का आगाज़ करेंगी मेधा पाटकर

 

— “आप अकेले नहीं हो दिल्ली राजपथ पर”-किसान आंदोलन के समर्थन में मेधा पाटकर

— एक जनवरी 2021 को फ़िर से दोहराया जायेगा स्वदेशी आंदोलन।

— A-A यानी अदानी-अंबानी के उत्पाद को जला कर होगा आंदोलन का आगाज

— मन की बात कुछ भी हो मनमानी नहीं होनी चाहिए

 

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]बंगाल से सोना देव[/mkd_highlight]

 

 

बंगाल। बुधवार को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में आईं प्रख्यात समाजसेवी तथा नर्मदा आंदोलन की प्रमुख नेत्री मेधा पाटकर ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का ऐलान किया हैं। किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं मेधा पाटकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मन की बात कुछ भी हो, मनमानी नहीं होनी चाहिए।
उत्तर बंगाल की कमजोर कड़ी चाय बागान का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा बंद चाय बागानों का निजीकरण हो गया है। जिस कारण चाय मजदूरों का शोषण हो रहा है। चाय मजदूर बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। उन्हें तय मजदूरी के रकम से कम मजदूरी मिल रही है। मजबूरन चाय श्रमिक अपना काम छोड़ रहे हैं। चाय के कारोबार में व्यापक घोटाला हो रहा है। बाज़ार में बिक रही चाय पत्ती और चाय पत्ती तोड़ने पर दी जा रही मजदूरी के रुपये में ज़मीन-आसमान का फर्क है।  उन्होंने कहा एक जनवरी को अदानी-अंबानी के उत्पाद को जला कर स्वदेशी आंदोलन की शुरूआत की जायेगी।

Related Articles

Back to top button