Top Stories

#MeToo: BCCI के CEO पर यौन उत्पीड़न के आरोप, जांच शुरू

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी के खिलाफ स्वतंत्र समिति ने कथित यौन उत्पीड़न की जांच शुरू कर दी, जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इससे ‘संबंधित’ दस्तावेज सौंप दिए और पैनल ने किसी अन्य शिकायत को दर्ज कराने के लिए नौ नवंबर की तारीख तय की है.

प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और वकील वीणा गौड़ा शामिल हैं. तीनों ने मुंबई में संदर्भ की शर्तों पर चर्चा के लिए मुलाकात की.

जोहरी ने सीओए द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआई ने संबंधित दस्तावेज समिति को सौंप दिए हैं. समिति अगले दो दिन में इन दस्तावेजों की जांच करके सुनवाई शुरू करेगी.’

समिति में आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने के लिए एक अलग ई-मेल भी बनाया गया है. बयान के मुताबिक, ‘बीसीसीआई में से या बाहर से कोई भी व्यक्ति जिसकी कोई शिकायत हो, जिसके पास कुछ सूचना हो, जिसके पास कुछ सबूत हों जो यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित हो, तो वो इन्हें समिति को सात दिनों के भीतर नौ नवंबर 2018 तक बीसीसीआईइंक्वायरीकमेटी@जीमेल डॉट काम पर भेज सकता है.’

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जोहरी 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. महिला ने जोहरी पर आरोप लगाया कि, ‘मेरी राहुल जोहरी से जॉब के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे.’

बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) के तौर पर कार्यरत थे. महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी के इंटरव्यू के बहाने वह उसे अपने घर ले गए थे.

शेयर की गई आपबीती के मुताबिक राहुल जोहरी उस महिला को उस वक्त अपने घर ले गए, जब उनकी पत्नी वहां नहीं थी. जोहरी की हरकत के आगे वह बेबस थी. वह बताती है कि ‘शर्मनाक घटना’ का बोझ लिए आज भी घूम रही है. लोक लाज के डर से ये बात अब तक छुपाए रखी. लेकिन… इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.

Related Articles

Back to top button