Top Stories

अपने नजदीकी शहर से दे सकेंगे एमबीबीएस और बीएएमएस छात्र परीक्षा

 

कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत एमबीबीएस व आयुर्वेद कॉलेजों में अध्ययनरत बीएएमएस फाइनल इयर के छात्र अपने नजदीकी शहर के परीक्षा केंद्रों से परीक्षा दे सकेंगे। ज्ञात रहे कि मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के अंतर्गत आने वाले मेडिकल व आयुर्वेद कॉलेजों के छात्रों के लिये उक्त सुविधा प्रदान की गई है। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के इस निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि बीएएमएस फाइनल के छात्र अब जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, रतलाम, मंदसौर शहर में और एमबीबीएस फाइनल पार्ट- दो के छात्र भी अब जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा व सागर में परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा दे सकेंगे। डॉ पाण्डेय ने मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से उक्त विषय में आवेदन की तिथि 22 जून से बढाकर 25 जून करने की मांग की है, ताकि आधिकाधिक छात्र अपने- अपने महाविद्यालय में सूचना देकर तय समय से परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। मध्यप्रदेश सरकार को भी स्पष्ट करना चाहिये कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर जनरल प्रमोशन का लाभ मेडिकल, डेंटल व आयुष छात्रों को भी मिलेगा या नहीं? एमबीबीएस फाइनल पार्ट- दो की परीक्षायें 10 जुलाई से व बीएएमएस फाइनल की परीक्षायें 01 जुलाई 2020 से आयोजित हैं। प्रायोगिक परीक्षायें छात्रों के मूल महाविद्यालयों में ही संपन्न होंगी। प्रदेश में 13 मेडिकल एवं 19 आयुर्वेद कॉलेज संचालित हैं।

Related Articles

Back to top button