मोदी के बयान पर मायावती का पलटवार,कहा स्वंय इस्तीफा क्यों नहीं दे देतें
— मोदी ने कहा था कि अलवार समूहिक रेप ममाले में मायावती कांग्रस सरकार से समर्थन वापस लें
उप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री स्वंय इस्तीफा क्यों नहीं दे देते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी रेप कांड की आड में अपनी राजनीति कर रहे है। उन्हें उन प्रदेशों में हो रही रेप य अन्य घटनाओं पर भी बात करना चाहिए जहां बीजेपी की सरकार है।
मायावती ने कहा कि अलवार में हुए सामूहिक बलात्कार कांड को उनकी पार्टी काफी गंभीर है, और सभी स्तर पर बात की जा रही। सरकार अगर लपरवाही करती तो बसपा राजनीतिक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऊना दलित कांड, रोहित वेमुला कांड और भाजपा शासित राज्यों में आए दिन हो रहे दलित अत्याचार की नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं देते है। उन्हें तो तत्काल इस्तीफा देना चाहिए,वो देश के प्रधानमंत्री है उनके रहते देश में दलितों पर अत्याचार क्यों हो रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी सभाएं की है, जिसमें उन्होंने अलवर में एक दलित महिला से हुए सामूहिक बलात्कार के ममाले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर बसपा प्रमुख मायावती को वास्तव में सामूहिक बलात्कार ममाले में दख है तो प्रदेश कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लेती। वो घडयाली आसू बह रही है।