Top Stories

मायावती लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगी

उप्र। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव नहीं लडेंगी। उन्होंने चुनाव नहीं लडने की घोषणा बुधवार 20 मार्च 2019 को प्रेस कांग्रेस कर की है। मायावती ने कहा कि वे चार बार उप्र की सीएम, सांसद रही है इसलिए देश की किसी भी सीट से नमांकन जमा कर सकती और चुनाव कार्यकर्ता जिताएंगे,लेकिन अगर उप्र के कार्यकर्ता दूसरे प्रदेश में गए तो यहां के चुनाव प्रभावित होंगे। यही कारण है कि वे चुनाव नहीं लड रही है।

मायवती के चुनाव नहीं लडने के फैसले को राजनीति को समझने वाले अलग नजर से देख रहे हैं । उनका कहना है कि मायावती किसी भी दबाव में नहीं रहना चाहती है और पूरे तरह से चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी उम्मीदवारों में पक्ष में माहौल बनाएगी। अगर गंठबंधन अच्छी सीट ले आएगा तो फिर वे किसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड लेंगी।

Related Articles

Back to top button