Top Stories

मैच फिक्सिंग केस आरोपी संजीव चावला को भारत लाया जाएगा

साल 2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग कांड में आरोपी बुकी संजीव चावला को अब भारत लाया जा सकता है। लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। कोर्ट ने आरोपी बुकी संजीव चावला को कोर्ट के निर्णय को लेकर अपील करने के अधिकार को खुला रखा है। फिलहाल अभी उसके भारत प्रत्यर्पण की तैयारी तेज हो गई है। भारतीय गृह सचिव के हस्ताक्षर होने के बाद चावाला को 28 दिन के भीतर लंदन से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग कांड में आरोपी के तौर पर नाम आने के बाद बुकी संजीव चावला भारत छोडकर भाग गया था,उसने लंदन में शरण ली और तब से वो वहां है। भारत ने लंदन कोर्ट में चावाला के प्रत्यर्पण की अपील की और अब जाकर लंदन कोर्ट ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी है।

Related Articles

Back to top button