BusinessTop Stories

इन तीन सरकारी बैंकों के शेयरों ने 15 दिन में ही किया मालामाल, एक्सपर्ट से जानें खरीदें, बेचें या होल्ड करें

शेयर बाजारों में तेजी के बीच तीन सरकारी बैंकों बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने केवल 15 दिन में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। बैंक ऑफ इंडिया करीब 30% उछला है।

शेयर बाजारों में तेजी के बीच तीन सरकारी बैंकों बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने केवल 15 दिन में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। बैंक ऑफ इंडिया ने जहां करीब 30 फीसद का रिटर्न दिया है तो केनरा बैंक ने 28.27 फीसद। जबकि, इंडियन बैंक ने इस अवधि में करीब 26 फीसद का रिटर्न दिया है। आइए जानें इन तीनों स्टॉक्स की शेयर प्राइस हिस्ट्री और एक्सपर्ट्स की सलाह…

बैंक ऑफ इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 साल में 68 फीसद से अधिक गिर चुका यह स्टॉक एक साल से बढ़त की राह पर है। मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.57 फीसद चढ़कर 61.80 रुपये पर बंद हुए थे। एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 9.48 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि एक महीने में इसने 28 फीसद से अधिक उछाल दर्ज की है। इसका 52 हफ्ते का हाई 65.80 रुपये और लो 40.40 रुपये है। अगर इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट की राय की बात करें तो 3 में से एक ने खरीदने और दो ने बेचने की सलाह दी है।

केनरा बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री

केनरा बैंक के शेयरों में इधर कई दिनों से उछाल दर्ज की जा रही है। मंगलवार को भी इस स्टॉक में बढ़त रही और 292 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक वैसे तो केवल 2.74 फीसद ही चढ़ा है, लेकिन एक महीने पहले जिन लोगों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया होगा, उन्हें केनरा बैंक के शेयरों ने 27.65 फीसद का रिटर्न दिया है। केनरा बैंक ने 3 महीने में करीब 30 फीसद और एक साल में 36 फीसद का रिटर्न दिया है।

सलाह: 13 में 10 एक्सपर्ट्स इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। दो ने होल्ड और एक ने बेचने की सलाह दी है। एक्सिस सिक्योरिटिज ने 308 रुपये टार्गेट प्राइस के साथ इसमें स्टांग बाय की सलाह दी है, जबकि एलकेपी ने 323 रुपये के टार्गेट के साथ खबरीदने की सिफारिश की है।

इंडियन बैंक शेयर प्राइस हिस्ट्री

वैसे तो इंडियन बैंक के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 249.80 रुपये पर बंद हुए, लेकिन इसके बावजूद पिछले 15 दिनों में 25 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 258.60 और लो 130.90 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में इसने 7.1 फीसद से अधिक की बढ़त हासिल की है। वहीं एक महीने में इस स्टॉक ने 26.9 फीसद का रिटर्न दिया है। तीन में महीने में 40.69 और एक साल में 45.15 फीसद का रिटर्न देकर इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

सलाह: कुल 10 में 6 एक्पर्ट इस स्टॉक में तुरंत खरीदारी और 3 खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जिन लोगों के पास यह स्टॉक पहले से है, उनके लिए एक विश्लेषक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button