रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11 हजार के पार पहुंचा
इस कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स ने रिकॉर्ड आंकड़ा छुआ है. सोमवार को कारोबार के आखिरी घंटों में मिडकैप शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ है. निफ्टी भी 11 हजार के पार बंद होने में कामयाब रहा.
सोमवार को सेंसेक्स 222.23 अंकों की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर 36718.60 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 74.60 अंक बढ़कर 11084.80 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अडानी एयरपोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. हालांकि दूसरी तरफ, विप्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली.
सुबह की बात करें तो वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सोमवार को तेज शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 70.13 अंक बढ़कर 36566.50 के स्तर पर खुला.
वहीं, निफ्टी 28.30 अंक बढ़कर 11038.50 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बढ़त नजर आई.