Top Stories

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 70 अंक मजबूत और निफ्टी 11 हजार के पार खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सोमवार को तेज शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 70.13 अंक बढ़कर 36566.50 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो यह 28.30 अंक बढ़कर 11038.50 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. निफ्टी-50 पर 36 कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं. हालांकि रिलायंस, व‍िप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

रुपये की मजबूत शुरुआत:

सोमवार को रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 68.70 के स्तर पर खुला. वहीं, शुक्रवार को यह डॉलर के मुकाबले 68.84 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 145.14 अंक बढ़कर 36496.37 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 53.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,010.20 के स्तर पर बंद हुआ.

कारोबार खत्म होने के दौरान बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 2.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए. इस बढ़ोतरी की बदौलत कंपनी का एक शेयर 1128.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button