मोदी के राजतिलक समारोह की साक्षी बनेगी ममता बनर्जी
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी मर्तबा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होगी।
जानकारी के अनुसार नरेंद मोदी के शपथ ग्रहण समरोह में शमिल हो ने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को अमांत्रण भेजा गया हैं। शिष्टाचार के अनुसार लगभग सभी मुख्यमंत्री समरोह में शामिल हो रहे है। इस सबंध में मामता बनर्जी ने कहा कि उनकी सभी सीएम से बात हुई है जब सब शामिल हो रहे तो उनका समारोह में शामिल नहीं ठीक नहीं,इसलिए वो मोदी के शपथ ग्रहण समारेाह में शामिल होगी।
30 मई को आयोजित शपथ ग्रहण कोभव्य बनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह स्वंय सभी तैयारियां देख रहे हैं। समारेाह में सभी दलों के नेताओं को अमात्रित किया गया है। साथ ही पाकिस्तान को छोडकर सभी पडोसी देश के प्रधानमंत्री को समारोह में बुलाया है।
गौरतलब है कि मंगलवार 28 मई को ही टीएमसी के दो विधायक और 29 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए है। बीजेपी ने दावा किया है सात चारणों में टीएमसी के विधायक बीजेपी में शामिल कर लिए जाएंगे। बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रही लडाई के बाद भी सीएम ममता बनर्जी का नरेंद्र मोदी के पीएम पद के शपथ ग्राहण समारोह में शामिल होने पर टीएमसी कार्यकर्ता कैसे प्रतिक्रिया देगा यह देखना होगा।