मप्र के आदिवासी गांव खटपुरा में फैला मलेरिया,एक बच्चे की मौत
— अब तक मिले कई मरीज, सिर्फ एक आयुष डॉक्टर को गांव भेजा
— बीएमओ ने कहा फैलता रहता है मलेरिया,कुछ गजब नहीं
(योगेश राजपूत)
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील के आदिवासी गांव खटपुरा में मलेरिया तेजी से फैल रहा है। बीते कई दिनों से यहां अधिकांश घरों में किसी न किसी को बुखार हो रहा है। मलेरिया से पीडित एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक दिन में सात लोगों को मलेरिया होने की पुष्टि हुई है। गांव में दहशत का महौल है, फिर भी ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. बीवी देशमुख का कहना है कि इस गांव में तो हर साल मलेरिया फैलता है कोई नई बात नहीं ऐसा होता ही रहता है। डॉ. बीवी देशमुख का न केवल मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी को हल्के में ले रहे है बल्कि गांव के आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोगों की जान के प्रति लापरवाह भी बने हुए है।
जानकारी के अनुसार आदिवासी गांव खटपुरा में इस समय मलेरिया का प्रकोप से हर घर में दो या तीन लोग पीडित है। इसमें से एक 3 वर्षीय रुद्र पुत्र कमल सिंह की इलाज के दौरान होशंगाबाद के एक अस्पताल में मौत हो है। ग्रामीणों ने जब बांव में मलेरिया फैलने की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कार्यालय को दी तो बीएमओ डॉ. बीवी देशमुख ने शनिवार को इस गांव में एक आयुष डॉक्टर के साथ टीम भेज दी। लेकिन यहां पहुचने आयुष डॉक्टर कुछ खास कर नहीं पाए,क्यों मलेरिया में एलोपेथी दवाईयां की तत्त्काल जरूरत होती है। बीएमओ डॉ. बीवी देशमुख द्वारा भेजा गया दल केवल लोगों के खून के नमूने लेने का काम ही कर रहा है। यहां आषुष डॉक्टर भेजने से ग्रामीणों को काई लाभ नहीं मिला है। इस गांव में अब तक एक दिन में जांच के बाद सात मलेरिया पीडित पाएं गए है।
गांव में तेजी से फैल रहे मलेरिया की रोकथाम और पीडितों के इलाज को लेकर बुधनी विकासखंड स्वास्थ्य विभाग कार्यालय लापरवाह बना हुआ है। विभाग के जिम्मेदार बीएमओं की नजरअंदाजी के चलते इस इलाके में मलेरिया की वजह कई लोगों की जान संकट में है। गौरतलब है कि अब कुछ बरस पहले इस गांव में हैजा फैला था जिसकी वजह से गांव के कई लोगों की मौत हो गई थी, आसपास के गांव में हैजा फैल गया था।
-बीएमओ साहब बोले…
खटपुरा गांप में हर साल मलेरिया फैलता रहता है आज टीम वहां पर पहुंची है, आयुष के डॉक्टर एनके सोनिया को पहुंचाया गया है मैं तो अभी मीटिंग में हूं — डॉ. बीवी देशमुख बीएमओ बुधनी जिला सीहोर