Top Stories

महाराष्ट्र में कुर्सी की दौड : मुबंई से दिल्ली तक रणनीति तैयार

महाराष्ट्र में कुर्सी की दौड में मुबंई से दिल्ली तक रणनीति तैयार की जा रही है। दिल्ली में बीजेपी की कोर बैठक हुई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शमिल हुए। बेठक में महाराष्ट्र में कल होने वाले बहुमत परिक्षण पर चर्चा हुई है। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की अलग से भी बातचीत हुई ​है। बातचीत का ब्यौरा बाहर नहीं आया है। इधर,मुबंई में अजीत पवार से शरद पवार,सुप्रीया पावर से बात हुई है। अभी कुछ देर पहले अजीत पवार श्री निवास पवार से भी मिले है। एनसीपी के बडे नेता और पवार परिवार लगातार अजीत पवार की वापसी कराने में लगा है। इससे अजीत पवार ने सीएम हाउस पहुंचकर देवेन्द्र फडणवीस से भी मुलाकात की है। अजीत पवार कोर्ट का फैसला आने के बाद से लगातार सक्रिय है और किसी न किसी से मुलाकात कर रहे है। इसी बीच देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आज 3.30 बजे वह पत्रकार वार्ता करेंगे। इस पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। कांग्रेस ने भी अपना विधायक दल का नेता घोषित कर दिया है। आठ बार के विधायक और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब भाऊसाहेब थोरात को विधायक दल का नेता चुना गया है। बालासाहेब भाऊसाहेब थोरात का नाम प्रोटेम स्पीकर बनाने की दौड में भी है।

Related Articles

Back to top button