Top Stories

सिंधिया बोले- BJP मुझसे नहीं, मेरी बुआओं से कहे ‘माफ करो महारानी’

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी ‘माफ करो महाराज, हमारा नेता शिवराज’ कैंपेन पर उन्होंने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रचार हमारे ऊपर केंद्रित है, इसका हम स्वागत करते हैं. इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि जो मानसिकता शिवराज जी की है, अगर इतनी ही उत्सुकता है तो जब मेरी दादी (विजया राजे सिंधिया) ने बीजेपी के लिए फंडिंग की तो कहते माफ करो महारानी. जब मेरी दादी राज्य में बीजेपी को खड़ा करने में मदद कर रही थीं तो कहना चाहिए था कि माफ करो महारानी.

‘वसुंधरा से मागें माफी’

इतना ही नहीं, सिंधिया ने कहा कि अब भी मध्य प्रदेश में ही चुनाव हुआ है, राजस्थान में मतदान होना बाकी है. वहां मेरी बुआ (वसुंधरा राजे) हैं, बीजेपी वाले उन्हें कह सकते हैं कि माफ करो महारानी. या फिर मध्य प्रदेश में जो मेरी बुआ (यशोधरा राजे) हैं उनसे भी माफी मांग सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर राज परिवार में जन्म लेना मेरा जुर्म है तो मैं अपना जुर्म स्वीकारता हूं.

उन्होंने कहा कि राज्य में कई जगह ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं, हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है. लोगों ने इस बार तय कर लिया है कि राज्य की सत्ता से बीजेपी को दूर करना है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. राज्य में 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे

Related Articles

Back to top button