Top Stories

कमलनाथ के मंत्री का ‘लात मारने’ के बयान का वीडियो वायरल, विधायक ने मानी गलती

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में श्रममंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक बेतुका बयान पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद मंत्री सिसोदिया ने किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करने की बजाय अपने शब्दों को गलत मानते हुए कहा कि वह उसे वापस लेते हैं.

बता दें कि गुना जिले के बमोरी से विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया 31 दिसंबर को अपने विधानसभा के ग्राम हिनोतिया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके काम पूरे होंगे.

आगे मंत्री ने कहा कि उनका एक-एक कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री है. वह किसी भी अधिकारी कर्मचारी को फोन करके काम करा सकता है. “जो भी अधिकारी-कर्मचारी शासन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसे लात मारकर अलग कर दिया जाएगा.” इस दौरान मंत्री के समर्थन में कार्यकर्ताओंने नारे भी लगाए.

वीडियो में मंत्री सिसोदिया कहते नजर आ रहे थे, “जो भी अधिकारी-कर्मचारी शासन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसे लात मारकर अलग कर दिया जाएगा.”

सिसोदिया ने शुक्रवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद जब उनके इस बयान पर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि वह भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, उनके एक शब्द का चयन गलत हो गया था, जिसे वे ‘विद्ड्रॉ’ करते हैं.

आमतौर पर नेता किसी भी वीडियो पर ही सवाल उठा देते हैं, लेकिन सिसोदिया ने साफगोई से अपनी गलती को स्वीकारा और उसके लिए गलती भी मानी. इससे उनकी मंशा साफ है वह विभागीय अधिकारियों से जनहित के कार्य की अपेक्षा करेंगे, जो ऐसा नहीं करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वह सबसे पहले कांग्रेस के वचनपत्र के मुताबिक काम करेंगे और कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके.

Related Articles

Back to top button