Top Stories

BJP के समृद्ध मध्य प्रदेश पर कांग्रेस का हमला, पूछा- ‘पुराने आईडिया पर अमल कब होगा’

मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. पार्टी ने जनता से राय मांगने के लिए 51 रथ पर सवार समृद्ध मध्य प्रदेश यात्रा निकाली. पार्टी ने कहा कि चौथी बार सत्ता में आए तो उन सभी आईडियाज को सरकार पूरा करेगी, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी की इस योजना पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि ऐसा ही कार्यक्रम 2009 में ‘आइडियाज फॉर सीएम’ के नाम से शुरू किया गया था लेकिन उसमें जो आइडियाज दिए थे आज तक पूरे नहीं हो पाए.

पार्टी 51 हाईटेक रथों के जरिए कॉलेज परिसर, यूथ कैंपस के साथ सार्वजनिक स्थान पर आइडिया मांग रही है. ‘आइडिया में है दम, पूरा करेंगे हम’ की टैगलाइन के साथ समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए जनता से आइडिया मांगने वाली बीजेपी की शिवराज सरकार पहले भी लोगों से इसी तरह आइडिया मांग चुकी है.

बीजेपी ने साल 2009 में ऐसी ही कवायद आइडियाज फॉर सीएम नाम से वेबसाइट बनाकर की थी, जिसमें मध्य प्रदेश के विकास के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा के मुताबिक इस वेबसाइट के जरिए हजारों लोगों ने सरकार को अपने सुझाव दिए लेकिन बीजेपी ने इनमें से एक भी आइडिया को पूरा नहीं किया.

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा की मानें तो जनवरी 2009 में शुरू हुई “आइडियाज फॉर सीएम” वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2010 तक 3008 सुझाव मिले थे. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘कांग्रेस की आंखों पर इटालियन चश्मा लगा है और कांग्रेस यदि भारतीयता का चश्मा लगाए तो उसे समझ में आएगा कि कितना काम हुआ है

Related Articles

Back to top button