लोकसभा चुनाव 2019 पहला चरण: पढें अब तक कहां क्या हुआ
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है, उप्र,बहार,आंध्रप्रदेश, जम्मू कश्मीर में मतदाताओं में वोटिंग को लकर भारी उत्याह देखा जा रहा है। वहीं आंध्रप्रदेश में गडबडी की अधिक खबर है।
मतदान के दौरान आंध्र प्रदेश के अमरावजी में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने ईवीएम मशीन ही तोड दी। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनंतपुर जिले की गुंटाकल विधानसभा सीट के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे तो उनको मशीन में नाम सही नहीं दिखाई दिया जिससे वो नाराज हो गए पहले तो उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात अधिकारी ,कर्मचारी पर गुस्सा किया फिर ईवीएम मशीन उठाकर जमीन पर पटक दी।
आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में मतदान के दौरान तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं है। अनेक बूथ पर ईवीएम खराब होने मतदान की प्रक्रिया रोकी गई।
दिल्ली के नोएडा में उस समय हंगामा मच गया जब मतदान पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए लंच पैकेट आए और उस पेकैट पर नमों छापा था, यह देखकर सबकी आखें चमक गई और फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, लोगों ने लिखा कि नमो चाय, टी—शर्ट ओर नमो टीव्ही के बाद अब नमो लंच पेकैट भी आ गया। लोगों ने यह भी लिखा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। लेकिन कुछ देर बाद ही एक दुकान का फोटो सहित संदेश लिखा गया कि भाई लोग इस लांच पेकैट का बीजेपी या पीएम मोदी से कोई लेना देना है,नोएडा सेक्टर 2 में एक बहुत पुरानी दुकान है उसका नाम नमो है। लंच पेकैट यही से आए है।