लोकसभा चुनाव 2019 बीजेपी और कांग्रेस राम के भारोसे
— मप्र के भोपाल में लगे पोस्टर में राहुल गांधी को बताया राम, मोदी रावण और कमलनाथ हनुमान
लोकसभा चुनाव 2019 में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी और कांगेस को राम पर ही भारोसा है । बीजेपी जहां राम, रामराज्य और राम मंदिर को मुदृा बनाकर चुनाव में वोट अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगी है। वहीं कांगेस भी अब राम और मंदिर पर अधिक जोर दे रही है, इसका ताजा उदाहरण मप्र के भोपाल में राहुल गांधी की सभा के दिन शुक्रवार 8 फरवरी 2019 को लगे पोस्टर है। पोस्टर में राहुल गांधी को राम बताया गया है,जबकि कमलनाथ को हनुमान। दोनों ही पार्टियों को चुनाव में जीत के लिए सिर्फ राम नाम का सहारा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें वे स्वयं राम के रूप में नजर आते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया जा रहा है और इसमें एक स्लोगन भी लिखा है .. चोरों तुम्हारी खैर नहीं हम राम भक्त हैं ,चोरों के अलावा किसी से बैर नहीं।
गोविंदपुरा के एक इलाके में राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए पोस्टर में राहुल गांधी को राम भक्त बताते हुए लिखा है कि ..‘अयोध्या में मंदिर राहुल गांधी बनवाएंगे’ और इसी पोस्टर में मुख्यमंत्री कमलनाथ को ‘हनुमान भक्त’ बताया गया है वहीं कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पोस्टर में तो भावी प्रधानमंत्री बताया गया था इस तरह के पोस्टर मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा दिए गए थे कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय मान रही है और जीत के बाद राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे यह मानकर अभी से उत्साहित है।
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ यात्रा शुरू कर दी है इसी के चलते 8 फरवरी को राहुल गांधी की सभा मप्र भोपाल में बडी सभा का आयोजन किया गया।