Madhy PradeshTop Stories

मप्र के सीहोर में किसानों से धोखे की आज खुलेंगी परतें

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की आष्टा तहसील अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक हकीमाबाद से जुड़ी सेवा सहकारी समिति दुपाडि़या अन्तर्गत आने वाले 6 ग्रामों दुपाडि़या, चुपाडि़या, चाचाखेड़ी, छापरी, मालीखेड़ी व केउखेड़ी के किसानों द्वारा 2018 में कर्ज माफी की राशि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का गबन करने की शिकायत कलेक्टर से की थी। कलेक्टर अजय गुप्ता ने मामले में जांच दल का गठन किया । जांचदल में उपायुक्त सहकारिता भूपेन्द्र सिंह, सहायक लेखापाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक विजय राठौर व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आष्टा बीएस मेवाड़ा शामिल किया गया। कलेक्टर ने संपूर्ण प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। आज जांच की अवधि पूरी हो जाएगी। इसलिए कर्जमाफी कर्जामाफी का गड़बड़झाला तो उजागर होगा ही, संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।

Related Articles

Back to top button