झोपडी में चल रहा था आईपीएल पर लाखों का सट्टा
—पुलिस ने छापा मार कर 15 लाख सट्टा का लेखा-जोखा पकडा,पांच आरोपी गिरफ्तार
मप्र। आईपीएल पर सट्टा चलाने वाले पुलिस से बचने के लिए नए नए तारीके अपनाते है,लेकिन पुलिस उन्हें आखिरकार दबोच ही लेती है। मध्यप्रदेश में आईपीएल पर सट्टा को लेकर सट्टा बजार इस समय गुलजार है। इसी बीच पुलिस ने गांव में आईपीएल सट्टा संचालित करने के लिए झोपडी का उपयोग करने वालों स्टोरियों को धरदबोचा है। पुलिस ने दनके पास से 15 लाख रूपए
सट्टा का लेखा-जोखा और लेपटाप,मोबाइल बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भापेाल के नजदीक बुधनी तहसील के गांव ऊंचाखेड़ा में महेश पटेल के खेत में बनी टापरी में क्रिकेट सट्टा संचालित होने की सुचना बुधनी थाना प्रभारी संध्या मिश्रा को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस टापरी पर नजर रखी। जब यह कंफर्म हो गया कि इस टापरी से क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा,जब योजना बना कर इस टापरी की पुलिस घेराबंदी कर छापा मारा। पुलिस ने टापरी में मौजूद पांच आरोपियों को पकडा जिसमें सचिन पिता कमलेश निवासी होशंगाबाद ,प्रकाश पिता शंकर लाल निवासी होशंगाबाद ,प्रदीप राय पिता रमेश चंद्र निवासी इंदौर राजेश पिता सीता राम निवासी होशंगाबाद ,अनिल सोनोने पिता सुरेश सोनोने निवासी इंदौर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 35 मोबाइल, लैपटॉप ,एलइडी, सेट अप बॉक्स और 15 लाख 80 हजार 235 रुपए का सट्टा का लेखा-जोखा, आरोपियों के पास सेपांच हजार रूपए नगद बरामद किए। क्रिकेट सट्टा छापेमारी में बुधनी थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक अर्जुन जैसवाल, संध्या शुक्ला, आरक्षक महेश,रईस,घनश्याम,अनिल,सोनू,विद्यासागर,निलेन्द्र शमिल रहें
मैच में जो भी होता है सब पर सट्टा लगता…
शहर से दूर गाव में एक खेत पर बनी टापरी में आईपीएल मैच में जो भी होता है सब पर सट्टा लगाया जा रहा था। इस टापरी में वो सब साधन मौजूद थे जो शहर की होटल के कमरे में होतें है। यहां सटोरिए मोबाइल के माध्यम से मैच में रन ,ओवर, चौके, छक्कों और विकेट पर पैसा लगा रहे थे, सटोरिए लेपटाप पर लाइव मैच देख कर पैस खाते और मैच का रूख देखकर भाव कम ज्यादा भी करते है।