कुमार विश्वास ने शुरू की कलमकार सुशील कुट्टी के इलाज की कवायद
— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर सहायता करने की अपील की
दिल्ली। जंदगी भर समाज के अलग अलग तबकों की बात अपनी कलम के माध्यम से सरकार के कानों तक पहंचाने के काम करने वाले कलमकार अक्सर अपनी बात नहीं बोल पाते,और स्वंय की सहायता भी नहीं कर पाते हैं। इन दिनों वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुट्टी का स्वाथ्य बेहद खराब है और उन्हें अच्छे इलाज की जरूअत है। वे सफदरगंज अस्पाताल में अपना इलाज करवा रहे थे। उनके पास बहुत मंहगा इलाज कराने के पैसे नहीं है। उनके इलाज के लिए कुमार विश्वास ने कवायद शुरू की उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ट्वीट कर सहायता करने की अपील की है।
पत्रकार सुशील कुट्टी कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार है,वे दिल्ली के सफदरगंज असपताल में इलाज करवा रहे थे, लेकिन वहां डाक्टरों ने जबाव दे दिया है। उन्हें एम्स में भती करना होगा,लेकिन इमरजेंसी में एम्स में भर्ती होना असान नहीं है। इसके कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को हस्ताक्षेप करना होगा। साथ पत्रकार सुशील कुट्टी के इलाज पर खर्च होने वाली राशि का भी इतजाम हो। पत्रकार सुशील कुट्टी के सहायता के लिए कुमार विश्वास के अलावा कुछ पत्रकारों ने भी सहयता के लिए हाथ बढाया है।
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1136170284724043776