दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाएवा ज्वालामुखी शुक्रवार को फट गया
अमेरिका के हवाई द्वीप पर दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाएवा ज्वालामुखी शुक्रवार को फट गया और उसमें से हवा में जोरदार लावा फूट पड़ा। यहीं आसपास आवासीय इलाका भी है इस कारण लोगों को अनिवार्य रूप से स्थान छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं। इस ज्वालामुखी के फटने से आसपास के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे जबकि 1,500 लोग इसके ठीक आसपास रहते हैं।
इसकी भाप और लावा से लीलानी इलाके में एक दरार सी आ गई है। हवाई ज्वालामुखी वैधशाला के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात को इसकी पुष्टि की और निवासियों को पास स्थित सामुदायिक केंद्र में शरण लेने को कहा। स्थानीय टीवी ने लावा को आसमान में उड़ता दिखाया जिसके चलते सड़क पर दरार भी आ गई। ड्रोन द्वारा लिए गए फुटेज में साफतौर पर बहते हुए लावा की लाइन जंगल में सांप के समान दिखाई दे रही है।
150 फीट ऊपर उछला ज्वालामुखी का लावा
लावा के फव्वारे हवा में 150 फीट (46 मीटर) तक उछल रहे थे। लीलानी इलाके में एक घर के पीछे 200 गज (183 मीटर) तक के चौड़े इलाके में पिघला हुआ लावा बिखरा देखा गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर अधिकतम पांच मापी गई है।