कर्नाटक का सत्ता नाटक: बीजेपी को सोमवार तक करना होगा इंतजार
— कर्नाटक विधानसभा को सोमवार तक किया स्थगित
कर्नाटक। प्रदेश सराकर के अल्पमत में आने के बाद से ही सत्ता के लिए चल रहे नाटक के कुछ दिन और बढ गए है। इस नाटक का समापन सोमवार को हो सकता है। गुरूवार को दिनभर विश्वास मत कसे सबित करने के लिए वोटिंग होना का इंतजार बीजेपी करती है,लेकिल सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष को सोमवार तक विधानसभा स्थागित करने के लिए मना ही लिया। जिसके बाद तय हो गया कि बीजेपी को सता प्राप्त करने के लिए सोमवार तक इंतजार करना ही होगा।
कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार के कुल 15 विधायकों के इस्मीफे देने के बाद सरकार को अल्पमत में होने का दावा बीजेपी ने किया। कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष के पाले में गेंद डाल दी। विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल ने मौजूदा सरकार से विधानसभा में विश्वास मत सबित करने को कहा। इसके गुरूवार को वोटिंग होना थी लेकिन सीएम कुमारस्वामी ने चर्चा को इतना बढाया कि विधानसभा का समय चर्चा में ही चल गया फिर सीएम कुमार स्वामी ने विधानसभ अध्यक्ष से सोमवार तक सदन को स्थागित करने की मांग की। जिस पर बीजेपी विधायको ने अपत्ति ली लेकिन अध्यक्ष ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थागित कर दिया है।