Top Stories

कमलनाथ ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, बताया पंचायती राज का प्रणेता, विजयवर्गीय ने भी किया नमन

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती को देश भर में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देश भर के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी टवीट कर श्रद्धांजलि दी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजीव गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आईटी और संचार क्रांति के जनक, पंचायती राज के प्रणेता, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन’।

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टवीट करते हुए लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर नमन।’

बता दें कि, राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को मुंबई में हुआ था। राजीव गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने थे। वहीं 40 साल की उम्र में वे देश के पीएम बन गए थे और 21 मई, 1991 को आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई थी। 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी राजीव गांधी के कंधों पर डाल दी थी।

Related Articles

Back to top button