किसानों के मुद्दे पर सिंधिया ने सरकार को घेरा, कहा- भावांतर के भंवर से नहीं निकल पाएंगे शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है। लहसुन के दाम एक रुपये तक गिरने पर उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से कहा है कि अन्नदाताओं को बचाने के लिए कुछ तो प्रयास करिये।
सिंधिया ने मंदसौर के किसानों का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में कहा कि यहां पर लहसुन के दाम एक रुपये प्रति किलो तक गिर चुके हैं। यही हाल रहा तो सरकार की भावांतर योजना से तो किसानों को लागत भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे किसान त्रस्त हैं, और सरकार बैठे-बैठे तमाशा देख रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार के कृषि कर्मण विजेता राज्य मध्य प्रदेश में अन्नदाताओं की स्थिति काफी बद्तर है। यहां सरकार की नीतियों से परेशान होकर औसतन 3 किसान प्रतिदिन आत्महत्या के किए मजबूर हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए कोई कारगार कदम उठाने की मांग भी की है।