कैंसर वाले जूते-चप्पल बांटकर आदिवासियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार- सिंधिया
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर सरकार आरोपों की बौछार की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्यायपूर्ण वातावरण है. शिक्षक, आशा कार्यकर्ता के साथ हर कर्मचारी वर्ग परेशान है. साथ ही कहा कि कैंसर वाले जूते-चप्पल बांटकर सरकार जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है.
सिंधिया ने कहा कि जनकल्याण योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित करना होगा और यही सब मुद्दे कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जब नवंबर में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह सारी व्यवस्था को दुरूस्त करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वेश्या कहे जाने को लेकर सिंधिया ने कहा कि राजनीति में सदैव एक स्तर होना चाहिए. राजनीतिक रूप से सरकारी की विफलताएं हों, सरकार की कमियों हों तो उसे जरूर उजागर करना चाहिए लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि अनर्गल शब्दों का प्रयोग किया जाए, वे इसका समर्थन नहीं करते.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई पर हो रही राजनीति को लेकर सिंधिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल बीजेपी के नहीं बल्कि वे इस देश के नेता थे. अटल जी ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सभी को एक साथ लेने की हमेशा कोशिश की है. उन्होंने राजनीति में एक नया स्तर सदैव अपनाया है और उन्होंने कभी भी सत्य का रास्ता नहीं छोड़ा. साथ ही अटल जी के निधन को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग कभी उनका खयाल तक नहीं रखते थे वे लोग आज बड़े पैमाने पर उनकी चर्चा और मंच को आसीन करने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सितंबर के आखिर तक जितने ज्यादा टिकट हम घोषित कर सके उतने करने की कोशिश करेंगे, ताकि पर्याप्त समय उम्मीदवारों को दिया जा सके. इसके साथ ही आदिवासियों को बांटे गए कैंसर वाले जूते-चप्पल को लेकर कहा कि सरकार प्रदेश की जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है.