Madhy PradeshNationalTop Stories

मप्र के सागर में पत्रकार की संदिग्ध मौत,पंचायत के एडीओ पर हत्या का आरोप

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ में एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्रकार को आग के हवाले किया गया है ऐसा करने का आरोप मृते पत्रकार के भाई ने लगाया है। वहीं पंचायत के एडीओ ने पत्रकार पर उन्हें जलाने का आरोप लगाया है एडीओ अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को शाहगढ मे रहने वाले पत्रकार चक्रेश जैन 90 फीसदी जले हुए अमरमऊ में बनी एक झोपडी के पास मिले, उन्हें अस्पताल लाया लेकिन उन्होंने दम तोड दिया । इससे पहले पंचायत एडीओ अमन चाैधरी ने अस्पताल पहुंचे और पुलिस को बताया कि पत्रकार चक्रेश जैन ने उनके घर में घुसकर आग के हवाले कर दिया जिससे वो झुलस गया है। पुलिस ने प्रकरण को सुलझाने के लिए जांच शुरू की है।

पुलिस का कहना है कि अब से कुछ साल पहले पत्रकार चक्रेश जैन और पंचायत एडीओ अमन चौधरी के बीच विवाद हो गया और च​क्रेश जैन की शिकायत पर एडीओ अमन चौधरी के खिलाफ एससी,एसटी के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था इस प्रकरण में कोर्ट में फैसला आने वाला था।

Related Articles

Back to top button