Top Stories

नहीं हुए पंजीयन, तबियत का बहाना कर जोगी ने टाली डिनर पार्टी

राजनांदगांव। सोमवार रात को एक होटल में होने वाली डिनर विद जोगी कार्यक्रम ऐन वक्त पर टाल दिया गया। बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के कारण छजकां सुप्रीमो अजीत जोगी को डाक्टरों ने सफर करने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि अब होली के बाद ही यह आयोजन हो पाएगा। खबर यह भी है कि अपेक्षित पंजीयन नहीं हो पाने से डिनर विद जोगी वाला कार्यक्रम खुद जोगी ने टाल दिया। जोगी ने चुनौती रैली के रूप में एक दिन पहले ही शहर में शक्ति प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन उनका शहर के आउटर में स्थित एक थ्री स्टार होटल में पार्टी से जुड़े लोगों के अलावा समाज के लोगों के साथ भोजन के दौरान चर्चा वाला कार्यक्रम प्रस्तावित था। पार्टी सूत्रों के अनुसार जोगी की तबियत रविवार शाम को ही खराब हो गई थी।

इस कारण वे रात में ही रायपुर लौट गए थे। सोमवार शाम को उन्हें फिर यहां आना था, लेकिन डाक्टरों ने कुछ दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी है। बताया यह भी जा रहा है कि डिनर विद जोगी कार्यक्रम के लिए संगठन ने कम से कम 150 का टारगेट तय किया था। लेकिन पार्टी फंड के लिए 11 हजार जोगी के साथ भोजन करने वालों की संख्या इससे काफी कम आयी थी।

Related Articles

Back to top button