जीतू पटवारी बोले- ‘मेरी इज्जत रखना, पार्टी जाए तेल लेने’
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी रण में सत्ता वापसी का पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के इरादों को उनके अपने नेता ही कमजोर कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही कांग्रेस के दो नेताओं ने अपने बयानों से कांग्रेस की किरकिरी करवा दी और बीजेपी को कांग्रेस का मज़ाक उड़ाने का मौका भी दे दिया है.
मामला इंदौर की राऊ विधानसभा का है. यहां विधायक और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बोलते दिख रहे हैं ‘आप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी जाए तेल लेने’
दरअसल, जीतू पटवारी सोमवार को अपने क्षेत्र की जनता से मिलने पहुंचे. यहां पटवारी ने अपने विधानसभा में लोगों से मुलाकात कर वोट देने की अपील कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने लोगों से कह दिया कि ‘आप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी जाए तेल लेने’.
ये वीडियो खुद जीतू द्वारा ही फेसबुक पर पोस्ट किया गया था, लेकिन वीडियो वायरल होते ही उन्होंने इसे अपने फेसबुक पेज से हटा लिया लेकिन अब वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होते ही बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका मिल गया और उसने इसपर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि ”अभी तक लगता था कमलनाथ की कांग्रेस है, सिंधिया की कांग्रेस है, दिग्विजय की कांग्रेस है. आज पता चला जीतू पटवारी की भी कांग्रेस है.”
हालांकि, कांग्रेस ने जीतू पटवारी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल किया था ना कि कांग्रेस के लिए. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि ”जीतू पटवारी जिस व्यक्ति से बात करते वीडियो में दिख रहे हैं वो बीजेपी समर्थक का घर है और इसलिए जीतू उसे उसकी पार्टी यानी बीजेपी के लिए उन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे ना कि कांग्रेस के लिए.”
जीतू पटवारी ही नही, कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर ने कांग्रेस दफ्तर में पहुंचकर महिदपुर विधानसभा से ना केवल दावेदारी ठोकी बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्हें कांग्रेस की स्थिति के लिए ज़िम्मेदार बताया. इस दौरान उनका भी वीडियो बन गया जो वायरल हुआ. कांग्रेस प्रवक्ता उन्हें बात करने से रोकते हुए एक अलग कमरे में ले गयीं लेकिन कमरे से बाहर निकलते ही कल्पना परुलेकर फिर बिफर पड़ीं और उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर वार किए. परुलेकर ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश जानता है कि दिग्विजय के बोलने से बंटाधार ही होता है.
कांग्रेस ने कल्पना के वीडियो को गंभीर माना है और इसकी शिकायत आलाकमान को करने की बात कही है. कांग्रेस यूं तो नारा देती है ”वक़्त है बदलाव का” लेकिन लगता नही की कांग्रेस नेता बदलने को तैयार है क्योंकि इस तरह के बयान कांग्रेस को किसी भी तरह से फायदा पहुंचाते नहीं दिखते.