रामपुर से आजम खान के सामने होगी जया प्रदा, बीजेपी में हुई शामिल
उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी के बहुबली नेता पूर्व मंत्री आजम खान को इस बार रामपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के रूप में सिने तारीका जया प्रदा टक्कर देंगी। जया प्रदा ने बीजेपी का दमन थाम लिया है।
दो दशक से अधिक समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहीं अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने नजदीकी मित्र चौकीदार अमर सिंह की ही तरह पाला बदल लिया है। जया ने भारतीय जनता पार्टी के भागवा ध्वज को थाम लिया है। बीजेपी ने भी जया प्रदा को रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतराने की चाल चल दी है। रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के बहुबली नेता आजम खान की तुती बोलती है। यहां बिना आजम खान के कुछ नहीं होता है, इलाके में मुस्लमानों की तादाद अधिक होने से आजम खान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यहां सिर्फ आजम खान की हूकुमत चलती है। ऐसे में रामपुर सीट से बीजेपी आपने किसी बडे नेता को शहीद नहीं करना चाहती होगी,ऐसे में जया प्रदा का बीजेपी में आना गजब कर गया। बीजेपी ने बिना समय खराब किए जया को रामपुर से टिकट देना की वादा कर दिया। अब जया प्रदा रामपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होगी। हलांकि जया प्रदा 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लडकर रामपुर से सांसद रही है। लेकिन उन्हें 2014 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था और उन्होंने अजीत सिंह की पार्टी आरएलडी जाना ठीक समझा।
जया का आजम से पुराना विवाद
जया प्रदा की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से कभी पटरी नहीं बैठी, इसका कारण उनका अमर सिंह से नजदीकी भी हो सकती है। इसके अलावा जब सपा के टिकट पर उन्होंने रामपुर से लोकसभा का चुनाव लडा तब आजम खान ने उनका निपटाने की बहुत कोशिश की, पर वह चुनाव जीत गई क्योंकि मुलायम सिंह उनके साथ थे।
जया का जादू चलेगा क्या…
रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है या यूं कहे कि आजम खान की मजबूत पकड है। ऐसे में जया प्रदा का जादू यहां चलेगा क्या। सालों से आजम खान की हूकुमत में हुकुम बजाने वाली जनता का क्या मूड है यह तो अभी साफ नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि हो सकता है कि जया प्रदा यहां से बीजेपी के लिए सीट निकाल लें।
अमर सिंह पहले ही चौकीदार बन गए..
जय प्रदा के नजदीकी मित्र अमर सिंह ने बहुत पहले ही समाजवादी पार्टी को छोड दिया था, इस साल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में काफी आस्था दिखाई और उनके पक्ष में बालें। हाल में उन्होने आने नाम के आगे चौकीदार लिखकर साफ कर दिया कि अब अमर सिंह बीजेपी के पाले में है,तभी से यह बोला जा रहा था कि अब जया प्रदा कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकती है।
दो दशक से अधिक समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहीं अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने नजदीकी मित्र चौकीदार अमर सिंह की ही तरह पाल बदल लिया है। जया ने समाजवादी पार्टी से तौबा कर ली और भारतीय जनता पार्टी के भागवा ध्वज को थाम लिया है। बीजेपी ने भी जया प्रदा को रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतराने की चाल चल दी है। रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के बहुबली नेता आजम खान की तुती बोलती है। यहां बिना आजम खान के कुछ नहीं होता है, इलाके में मुस्लमानों की तादाद अधिक होने से आजम खान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यहां सिर्फ आजम खान की हूकुमत चलती है। ऐसे में रामपुर सीट से बीजेपी आपने किसी बडे नेता को शहिद नहीं करना चाहती होगी,ऐसे में जया प्रदा का समाजवादी पार्टी को छोडकर बीेजपी में आना गजब कर गया। बीेजपी ने बिना समय खराब किए जया को रामपुर से टिकट देना की वादा कर दिया। अब जया प्रदा रामपुर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार होगी।