Top Stories
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, आतंकवादियों से मुठभेड बनी वजह
दिल्ली। बान टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे. इसके बाद सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना ने इस मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. इस एनकाउंटर में सेना का एक सिपाही घायल हो गया है. सिपाही कुलदीप राज को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आतंकवादी ट्रक के जरिये जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया. घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगे नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.